Sunday, 7 September 2025

hypnotherapy -- past life regression-- future life progression

Time is born from relative motion of two entities..
In the multiverse timelines keep changing...
Hypnosis allows human mind to travel in the past and future...
My experiments into hypnohealing began on the auspicious day of shrikrishna janmashtami..
First session was on an IT professional aged 43 ..within ten minutes the client found himself as a 15 yr old boy then as 5 yr old..this being my first session on zoom i couldn't extend the session beyond 40 minutes moreover my client joind the session 15 minute after the scheduled time..when he regained consciousness his first expression was-- क्या! आधा घंटा गुज़र गया? मुझे तो लग रहा है कि बस तीन चार मिनट हुए हैं!
समय में आगे पीछे यात्रा करने के अद्भुत प्रयोग नये आयाम खोल रहे हैं।
पति पत्नी की अनेक जन्मों की यात्रा तो पति-पत्नी के पिछले जन्मों में भाई बहन,दादी पोता होने के उदाहरण सोच को चौंका देते हैं।
एक अद्भुत उदाहरण है जिसमें दुर्घटना ग्रस्त पति के स्वास्थ्य लाभ के लिए पत्नी ने भगवान श्रीकृष्ण की शरण ली। पति के स्वास्थ्य में चमत्कारिक सुधार होने लगा। जिज्ञासा वश पत्नी का past life regression किया तो उसकी अनुमति नहीं दी गई। आकाशीय रिकॉर्ड में पत्नी के सारे पृष्ठ खाली दिखे बस एक मोरपंख दिखाया गया और पत्नी ने खुद को सूक्ष्म जगत में सुनहरे प्रकाश से आवृत्त पाया।
कुछ रोचक अनुभव @DiscoveryofSelf0 
मेरे यूट्यूब चैनल पर साझा किए हैं 
गर्भ में निवास के समय कुछ मामलों में बताया गया कि उस आत्मा ने तीसरे, पांचवें या सातवें माह में मां के गर्भ में प्रवेश किया था। मतलब गर्भाधान के बाद भी एक देह में अनेक आत्माओं का आना-जाना चलता रहता है!
कितना भ्रम है जीवन!
वर्तमान समस्या का समाधान अतीत में मिलता है तो भविष्य अधूरी कामनाओं को पूरा होते दिखा देता है।
अद्भुत!
बहुतों के लिए विश्वास से परे है!